सिंध में फिर उफान, मड़ीखेड़ा बांध के 4 गेट खोले: जिले में अब तक 129.08% बारिश - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हिमालय से लौटे बदराओ ने फिर संभाग में पानी बरसना शुरू कर दिया हैं। पडौसी जिला गुना में हो रही बारिश के कारण सिंध नदी में फिर पानी बढने लगा हैं।इस कारण मडीखेडा का जलस्तर लगातार बढ रहा था। मडीखेडा डेम के जलस्तर को मैंटेन रखने के लिए मडीखेडा के चार गेट खोलने पडे। गेट खोलने से पूर्व अलर्ट जारी कर दिया था।

जानकारी के अनुसार सिंध में पानी बढने के कारण गुरूवार की दोपहर 12 बजे से मड़ीखेड़ा बांध के चार गेट खोलकर 260 क्यूमैक्स पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। रात 8 बजे बांध का जल स्तर 345.10 मीटर तक पहुंच गया। पानी का बहाव ज्यादा आता देख रात 12 बजे से एक हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ने से पहले रात 8:30 बजे ही अलर्ट जारी कर दिया है।

पुलिस के माध्यम से भी नीचे मौजूद गांवों में सूचना दे दी है।

एसडीओ एमके कौशिक ने बताया कि बुधवार को 2 गेट खोल दिए थे। गुरुवार को दोपहर 12 बजे से चार गेट खोलकर कुल 260 क्यूमैक्स पानी छोड़ना शुरू कर दिया। रात 10 बजे मड़ीखेड़ा बांध का जल स्तर 345.10 मीटर पहुंच गया। रात 12 बजे से एक हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ने की संभावना बन सकती है। इसलिए पानी बढ़ता देख रात 8.30 बजे ही अलर्ट जारी करा दिया है।

शहर में दूसरे दिन भी बारिश, जिले में अब तक 129.08% बरसात

शिवपुरी शहर में गुरुवार शाम 5 बजे के बाद करीब 15 मिनट तेज बारिश हुई और फिर रिमझिम बारिश का दौर 7:30 बजे के बाद तक चलता रहा। भू अभिलेख शिवपुरी के अनुसार शिवपुरी जिले में अभी तक 1053. 64 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य औसत का 129.08% है। बीते 24 घंटे में 3.56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जिसमें सबसे ज्यादा शिवपुरी शहर में 14 मिलीमीटर बारिश हुई है।
G-W2F7VGPV5M