कोरोना काल में आउटसोर्स कर्मचारीयों को प्रताणित कर रहा है लुटेरा विभाग - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एक और शिवपुरी जिले में कोरोना बेकाबू है। एक के बाद एक नौजबान कोरोना से जान गवां रहे है। दूसरी और शिवपुरी का लुटेरा विभाग अपने कर्मचारियों को प्रताणित कर रहा है। हालात यह है कि मध्यप्रदेश शासन ने अपने कार्यालयीन स्टाफ को महज 10 प्रतिशत की उपस्थिति में काम कराने का आदेश जारी किया है परंतु शिवपुरी में लुटेरा बिजली विभाग अपने कर्मचारीयों को प्रताणित कर रहा है।

जी हा शिवपुरी में आउटसोर्स पर भर्ती बिजली विभाग के कर्मचारीयों को यहां पदस्थ अधिकारी लगातार प्रताणित कर रहे है। कोरोना काल में वह लगातार अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों को ड्यूटी पर भेजकर घरों से बसूली और रीडिंग करा रहे है। यहां तक तो ठीक है परंतु शिवपुरी में कोरोना के इतने भयभय हालात होने जब कर्मचारी बसूली करने या रीडिंग लेने जा रहे है तो पब्लिक उन्हें घर के बाहर से ही भगा रही है।

अब एक तरफ अधिकारीयों का भय और दूसरी और कोरोना जिसके चलते आउटसोर्स कर्मचारीयों को बीच में पिसना हो रहा है। अब इस मामले को लेकर शिवपुरी में आउटसोर्स के कर्मचारीयों के सामने रोजीरोटी सहित पूरे परिवार के स्वास्थय का संकट खडा हो गया है।

G-W2F7VGPV5M