क्षय रोग ने लील ली हजारों जिंदगी, अब सहरियाओं के लिए चलाए जा रहे क्षय रोग के अभियान पर लॉक - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के कई इलाके सहरिया बहुल है और यहां सहरिया समाज में क्षय रोग जैसी घातक बीमारी पैर पसार चुकी है। क्षय रोग के चलते कई लोगों को अपनी जान से तक हाथ धोना पडा लेकिन अब सहरिया आदिवासी समुदाय के लिए चलाए जा रहे क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को ही बंद किया जा रहा है जिसे लेकर सहरिया समाज में रोष है और आज वे लामंबंद होकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंच गए और क्षय रोग नियंत्रण के कार्यक्रम पर लॉक लगाने का विरोध किया।

एकता परिषद के रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल के कई जिलों में सहरिया समुदाय के लिए चलाए जा रहे क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन हो रहा लेकिन शिवपुरी जिले में इसे बंद किया जा रहा है जबकि 1 हजार से अधिक मरीज है। ऐसे में 500 वालेंटियर सहित अन्य कर्मचारी है जो इस अभियान के बंद होने से बेरोजगार हो जाएंगे।

ऐसे में एसी केबिन में बैठे अधिकारियों ने सहरिया समुदाय से जुडी इस योजना को बंद करने का फरमान तो जारी कर दिया है लेकिन जो एक हजार मरीज है उन्हें उपचार कैसे मिलेगा यह कौन तय करेगा। यदि यह योजना बंद होती है तो सहरिया समुदा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
G-W2F7VGPV5M