सहाब! खेत के उपर से गुजरे है नंगे तार, एक बार चपेट में आ गया, अब क्या मौत का इंतजार कर रहा है विभाग - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज जनसुनवाई में लुकवासा के एक युवक ने बिजली विभाग के अधिकारीयों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि उसके खेत से गुजरी लाईन बिल्कुल नीचे है। जिसके चलते वह व उसका परिवार आए दिन उसकी चपेट में आ जाते है। इस मामले को भोपाल समाचार ने भी प्रमुखता से उठाया था। परंतु उसके बाबजूद भी अधिकारीयों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। 

जानकारी के अनुसार शिशुपाल पुत्र रतन सिंह रघुवंशी ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा है कि उसका खेत पावर हाउस के पास में स्थिति है। जिसके चलते उसके खते से काफी नीचाई पर बिजली की लाईन निकली है। जिसके चलते न तो खेत में ट्रेक्टर चल पाता और न ही खेत में काम कर पाते।

इस मामले को सबसे पहले भोपाल समाचार ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के महज कुछ दिनों बाद ही वह करंट की चपेट में आ गया था। परंतु उसके बाबजूद भी आज तक यह लाईन नही हट सकी। पीडित का कहना है कि क्या अब विजली बिभाग किसी की मौत के बाद ही चेतेंगा क्या। जिसके चलते कलेक्टर ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारीयो को जबाब तलब किया।
G-W2F7VGPV5M