घर में घुसे आरोपी मां बेटे के जब तक मारा जब तक वह बेहोश नही हो गए, आग भी लगाई - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस थाने की लुकवासा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव पिपरौदा बुजुर्ग के रहने वाले रविन्द्र लोधी पुत्र जसवंत लोधी ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन सौंपा हैंं इस आवेदन के अनुसार प्रार्थी के घर में घुसकर मां बेटे को मार—मारकर मरणासन्न कर दिया और उनकी टपरियो में आग भी लगा दी। लुकवासा चौंकी पुलिस ने इस मामले में समान्य धाराओ में मामला दर्ज किया हैं। फरियादी का कहना है कि इस घटना में ओर धाराओ को इजाफा किया जाए। 

प्रार्थी ने यह दिया आवेदन 

यह है कि घटना दिनांक 7 दिसबंर की शाम 7 बजे की हैं प्रार्थी अपने घर पर अपने चारपाई पर लेटा हुआ था तभी अचानक मोहन भार्गव,गोपाल भार्गव ब्रजेश,मधुर अन्नू मोंटी व दो अन्य लोग मेंरे घर में घुस गए। उनके हाथ में फरसा लाठी लोहंगी थे उन्होने सभी ने एक राय होकर मेंरे उपर जानलेवा हमला कर दिया। 

मेरे साथ मारपीट कर रहे थे तभी घर के अंदर से निकलकर मेरी मां शीला बाई तो सभी लोगो ने उनके साथ मारपीट कर दी। इन लोगो की मारपीट से बेहोश हो गए। सभी हमलावर हम लोगो के मरा समझकर फरार हो गए। 

इतना ही वह मेरी टपरियो में आग भी लगा गए। पडौसी हमे बेहोशी की अवस्था में लुकवासा चौकी लेकर आए वहां हमारी सुनवाई नही हुई फिर हमे कोलारस अस्पताल जाया गया जहां हमारा प्राथमिक उपचार कर हमे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

लुकवासा चौकी में सभी आरोपियो पर मामूली सी धाराए लगाकर मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोपी बाहर खुलेआम घूम रहे हैं। इनसे हमारे परिवार को जान का खतरा हैं। लुकवासा चौकी पुलिस ने इन लोगो पर मामूली समान्य धराओ में मामला दर्ज किया है। जबकि मेरे घर को फूक दिया और मेरे को इतना मारा कि मेरे सिर में 18 टांके आए है। 

फरियादी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से निवेदन किया हैं इस मामले में मेरे घर में घुसने और फूकने की धारा और मेरे को जान से मारने की धाराओ में इजाफा किया जाए।