कांग्रेस नेता भोपाल में मसाज कराने गए थे, अब पुलिस मसाज करेगी, रिसेप्शनिस्ट पर झपट पड़े थे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिला कांग्रेस के लिए शर्मसार करने वाली हैं भोपाल के कोलार थाने में एक 19 वर्षीय युवती ने छेडछाड व हरिजन एक्ट सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया हैंं,इसमें आरोपी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के खनियांधाना स्थित ग्राम अछरोनी निवासी मदन त्रिपाठी कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष कोलार स्थित एक स्पा सेंटर में ग्राहक बनककर गए। पुलिस को युवती द्धवारा दिए गए आवेदन के अनुसार मैं स्पा के लिए तौलिया बिछाने कमरे में गई तभी मदन त्रिपाठी ने मेरे को दबोच लिया और मेरे से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकते करने लगे।

मैंने जैसे-तैसे अपने आपको बचाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। वहीं इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा का कहना है कि मदन त्रिपाठी हमारे यहां जिला उपाध्यक्ष तो हैं, लेकिन इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ वह हमारे ही त्रिपाठी हैं या फिर कोई दूसरे हैं। इस संबंध में पुष्टि करने के बाद ही कहा जा सकता हैं। मामला 6 दिसंबर का बताया जा रहा हैं।