शिवपुरी। सुभाषपुरा क्षेत्र में दो दिन पूर्व पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री के मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारी अरविंद छारी को निलंबित किया है। एसपी ने उनके थाना क्षेत्र में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित होने पर थाना प्रभारी की लापरवाही मानी और इसी के चलते यह कार्रवाई की है। श्री छारी के स्थान पर मनीष जादौन को थाना प्रभारी नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व सुभाषपुरा पुलिस ने पिछले लंबे समय से उनके क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की। जब यह शिकायत एसपी राजेश सिंह चंदेल तक पहुंची तो उन्होंने मामलेे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर सुभाषपुरा पुलिस ने उक्त फैक्ट्री पर जाकर कार्रवाई की।
सूत्र बताते हैं कि इस कार्रवाई के बाद एसपी श्री चंदेल ने अपने गुप्त सूत्रों से इस फैक्ट्री के संचालन में पुलिस की क्या भूमिका है को लेकर सूचनाएं एकत्रित की। जिसमें सुभाषपुरा पुलिस की संलिप्तता सामने आए और इसके बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए शराब की फैक्ट्री संचालित होने पर थाना प्रभारी अरविदं छारी को लापरवाह मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की।
अवैध कार्य के लिए थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार : एएसपी भूरिया
सुभाषपुरा में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने के मामले में एसपी द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने के बाद एएसपी प्रवीण भूरिया ने कहा है कि यह कार्रवाई एसपी साहब द्वारा लापरवाही बरतने पर की गई है।
उनका कहना है कि जिलेभर में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध शराब की फैक्ट्री या कोई भी ऐसे अवैध कार्य होने की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई तो उसके लिए उस थाने का प्रभारी जिम्मेदार होगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी।
