पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नानौरा में मंगलवार को एक युवक ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया है। इससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मलखन (35) पुत्र रमेश धाकड़ निवासी नानौरा का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही पिता पुत्र हरज्ञान व आशाराम धाकड़ निवासी नानौरा ने पहले गाली दी, इसके बाद हरज्ञान पर तलवार से हमला कर दिया। इससे युवक घायल हो गया है।
