शिवपुरी। भिंड में एई नरेंद्र नरवरिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में शिवपुरी में बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को बाणगंगा स्थित एसई कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों की मांग है कि एई नरवरिया पर दर्ज किए गए प्रकरण को वापस लिया जाए।
वहीं कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर दो दिवस तक प्रकरण वापस नहीं लिया गया तो वह बिजली सप्लाई रोकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आंदोलन का नेतृत्व देहात क्षेत्र के एई आरएस भदौरिया ने किया। श्री भदौरिया का कहना था कि मुकदमा वापस लेने के साथ ही एई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनकी भी गिरफ्तारी की जाए।
