पोहरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के एक ग्राम से आ रही हैं जहां एक युवक ने एक विवाहिता के घर में घुसकर छेडछाड कर दी। पुलिस ने महिला की फरियाद पर युवक पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार हुसैनपुर में एक 24 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी हैं। महिला संजनी परिवर्तित नाम का कहना है कि मेरे परिजन खेत पर गए थे और मैं घर में अकेली थी। तभी युवक कोकसिंह बघेल निवासी हुसैनपुर ने मेरे साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ कर मारपीट कर दी । पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
