बड़ौदा की आदिवासी बस्ती में झोपड़ी जली, पूरा सामान राख - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ौदी गांव स्थित आदिवासी बस्ती में एक आदिवासी की झोपड़ी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। झोपड़ी में आग लगने से पूरा परिवार बेघर हो गया। जिसमें उनके सर्दी से बचाव के लिए कपड़े,गद्दे आदि रखे थे । 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बड़ौदी गांव स्थित आदिवासी बस्ती में रहने वाला विजय आदिवासी अपनी पत्नी के साथ पास ही मजदूर करने चला गया । कुछ देर बाद सूचना मिली की शर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई । इसके बाद विजय अपनी पत्नी के साथ आया तो देखा की झोपड़ी आग के कारण पूरी जल चुकी है और उसमें रखे पहनने के कपड़े,बिस्तर,अनाज,टीवी,पंखा सहित पूरा सामान जल गया । 

ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया पर आने से पहले ही झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था । अब विजय आदिवासी के परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आगजनी की घटना का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की हैं।