शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बगले में 300 बिस्तर के नए अस्पताल बिल्डिंग की पांचवी और चौथी मंजिल पर 90 बिस्तर का कोविड 19 आईसीयू शुरू कराने की कवायद चल रही हैं।
ICU शुरू करने के लिए ऑक्सीजन लाइन बिछाने का काम अंतिम दौर में है। इसके लिए 20 ऑक्सीजन टैंकर 20 दिसंबर को शिवपुरी आएंगे। टैंक फिट होने के बाद सेंट्रल आक्सीजन की व्यवस्था चालू हो जाएगी। मरीजों को 20 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ नया आईसीयू जनवरी 2021 में शुरू होने की उम्मीद हैं।
प्रदेश सरकार ने 300 बिस्तरी अस्पताल के साथ-साथ परिसर निर्माण के लिए 111.55 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति कैबीनेट ने दी। इसके लिए शिवपुरी विधायक और मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सीएम शिवराज सिं हो धन्यवाद दिया हैं।
