कोलारस। कोलारस थाने के गुड़ा गांव में बुधवार को एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतिका के भाईयों का कहना है कि रात में बहनोई ने फोन करके कहा था कि यहां लड़ाई हो रही हैं, अपनी बहन को ले जाओ। जब सुबह पहुंचे तो अस्पताल में भर्ती होने के बारे में बताया। अस्पताल आकर मौत हो जाने के बारे में पता चला।
मामले की एसपी ऑफिस में शिकायत की हैं। गुड़ा गांव में धंती पत्नी राजू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं। मृतिका के भाई अजबसिंह यादव और मुलायम सिंह यादव ने मामले की एसपी ऑफिस में शिकायत की है। जिसमें बहन की मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया हैं। भाईयों का कहना है कि बीस साल पहले बहन धंती की शादी राजू पुत्र रामजीलाल यादव निवासी गुड़ा से हुई थी। बहनोई राजू यादव शराब पीकर अक्सर बहन धंती की मारपीट करता था।
सोमवार की रात बनोई राजू का फोन आया और कहा कि तुम्हारी बहन को ले जाओ, अन्यथा मैं इसे जान से मार दूंगा। हमने कहा कि रात ज्यादा है, सुबह आकर ले जाएंगे। सुबह 9 से 10 बजे के बीच पहंचे तो पता चला कि धंती शिवपुरी हैं। शिवपुरी पहुंचे तो धंती की मौत के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं।
