विद्यार्थी परिषद ने वृद्धा आश्रम तथा वनवासी वस्ती में जाकर मनाई दीपावली - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने दीपावली के शुभ त्यौहार की शुरुआत वृद्धा आश्रम से की जहां वृद्धों के बीच जाकर फल तथा मिठाई का वितरण किया और सभी कार्यकर्ताओं ने वृद्ध जनों का आशीर्वाद लिया वृद्धाश्रम के साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वनवासी लोगों के बीच जाकर बच्चों के साथ दीपावली के त्यौहार की शुरुआत की विद्यार्थी परिषद के मयंक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष इसी प्रकार दीपावली की सुरुवात पहले वृद्धाश्रम ओर वनवासी वस्ती में जाकर मनाती है। 

क्योकि हमारा मानना है कि हम अपने घर मे दीपावली तो बहुत अच्छे से मना लेते है परन्तु बह बेसहारा लोग जो किसी की आस में बैठे रहते है जिससे उनके घर मे दीप जल सके इसी भावना को लेकर उन जरूरत मंद लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने को विधार्थी परिषद प्रतिवर्ष इसी भांति उन लोगो के बीच जाती है और पूरे हर्ष उलाश के साथ दीपावली का त्यौहार मनाते है।

नगर मंत्री विवेक ने बताया कि वहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बच्चों में फल मिठाई का वितरण किया सभी कार्यकर्ताओं ने दीपावली के शुभ अवसर पर एक दूसरे को बधाइयां देते हुए त्यौहार की शुरुआत की जिसमें जिला संयोजक मयंक राठौर नगर मंत्री विवेक धाकड़, नगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला छात्रावास प्रमुख राहुल पड़रिया जिला सोशल मीडिया प्रमुख संकल्प जैन जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख देवेश नगर सहमंत्री दीप जाटव, सौम्या भार्गव, रितिका परमार, आयुषी, प्रियांशी, राधिका, नीरज धाकड़, दीपाली सैन, हिमांशु जैन, श्रेया, तनु, छोटू कुशवाह आदि विधार्थी परिषद के कार्येकर्ता मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M