करैरा में आईटीव्हीपी बल ने रौंप 1200 पौधे - KARERA NEWS

NEWS ROOM
करैरा।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस करैरा, सपोर्ट बाहिनी द्वारा चलाए जा रहे विशाल वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत ग्राम उमरीकलां में दिनांक 28.10.2020 को वृक्षारोपण किया गया। बाहिनी के कमांडेन्ट रिषभ कुमार एवं रामभरत सिंह कुशवाह, द्वितीय कमान की अध्यक्षता में लगभग 1200 फलदार एवं अन्य प्रजातियों के पौधे ग्राम उमरीकलां में लगाए गए।

बाहिनी की तरफ से देवेन्द्रं सिंह गुर्जर, डिप्टी कमांडेन्ट के नेतृत्व में भारत तिब्बित सीमा पुलिस अन्य पदाधिकारियों द्वारा गांव के ग्रामवासियों की मदद से पौधारोपण किया गया। ग्रामवासिायों द्वारा इस अवसर पर यह भरोसा दिलाया गया कि वे पौधों की रक्षा कर इस अभियान को कामयाव बनाने में मदद करेंगे।

वृक्षारोपण का कार्य वाहिनी द्वारा आने वाले समय में लगातार किया जाता रहेगा, ताकि आसपास के क्षेत्र में इस बारे में जागरूकता बढे एवं आसपास का वातावरण शुद्ध रहे। साथ ही अवगत कराना है कि समस्त पौधे वनविभाग द्वारा नि:शुल्क वाहिनी को उपलब्घ कराये गये हैं। इस अवसर पर लालाराम वर्मा, डिप्टी कमांडेन्ट, राकेश कुमार, असिस्डेंट कमांडेन्ट , विजय सिंह , इंपेक्टर एवं वीरसिंह लोधी, सरपंच आदि उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M