कपटनाथ की कांग्रेस खाली दिमाग शैतान का घर: नरेन्द्र सिंह तोमर - POHRI NEWS

NEWS ROOM
पोहरी।
जिले के पोहरी और करैरा में बुधवार को बीजेपी की आमसभा लेने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व सीएम सहित कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को कपटनाथ बोले और कहा कि कपटनाथ के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है, इसलिये महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

उनके नेता हमारे मु यमंत्री को भूखा नंगा कह रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास उपलब्धि गिनाने तो है, नहीं ऊपर से गलत बयान दे रही है। क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। उन्होंने 2003 से पहले कोंग्रेस की सरकार में सडक़, बिजली नहीं होने की बात कही। प्रदेश बीमारू राज्य होने की बात कही और कहा कि भाजपा ने प्रदेश को नई पहचान दी है।

आपके एक वोट से शिवराज स्थाई मुख्यमंत्री बनेंगे

आगामी 3 नवंबर को मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न होने जा रहा है। यह चुनाव आम चुनाव से अलग प्रकार का चुनाव है। आपके एक वोट से जहां एक विधायक बनेगा वहीं मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को स्थायित्व भी मिलेगा. आपके एक वोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत बढ़ेगी।आपके एक वोट से नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत बढ़ाने का काम होगा। आपके एक वोट से क्षेत्र का विकास अपने प्रदेश की उन्नति होगी।

कांग्रेस ने नहीं पुरखों के बलिदान ने दिलाया मतदान का अधिकार

मंत्री तोमर ने कहा कि हमारे यहां लोकतंत्र है। लोकतंत्र में जनता को वोट डालने का अधिकार है और यह अधिकार जनता को कांग्रेस ने नहीं बल्कि हमारे पुरखों के बलिदान की वजह से हमें मतदान का अधिकार मिला है।

इस अधिकार की वजह से ही हर गरीब आदमी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है अगर जनता उसे बनाना चाहती है़। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसान के घर में जन्म लिया है।

गरीब के घर में जन्म लिया सरकारी स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की राजनीति में इस मुकाम को प्राप्त किया यही कारण है कि शिवराज सिंह चौहान को गरीब की पीड़ा किसान की तकलीफ का ज्ञान है एहसास है। इसलिए बीजेपी की सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं।