ट्रक ने बाइक सवार को उड़ाया, मौके पर मौत - BADARWAS NEWS

NEWS ROOM
बदरवास।
खबर जिले के बदरवास थाने के गुना वायपास हाईवे रोड से आ रही है जहां दिल्ली से महाराष्ट्र जा रहे एक ट्रक चालक ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चलाक को मौके से गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिशुपाल पुत्र रामरतन जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम रिजौदा थाना कोलारस मियाना से अपने गांव रिजौदा जा रहा था। जहां बदरवास के गुना हाईवे से गुजरते समय ट्रक चलाक रघुवीरसिह गुर्जर निवासी धौलपुर अपने ट्रक आरजे 11 जीबी 1791 को दिल्ली से महाराष्ट्र जाते समय बाईक सवार को टक्कर मार दी। जहां शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी चालक के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।