मंत्री यादव ने 434 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राहियों को बांटे 43 लाख 40 हजार का ऋण - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा ने जिला स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में किया। डाॅ. यादव ने प्रतीक स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे रोजगार करने वाले पथ विक्रेता, ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपए के चैक वितरित किये। 

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान जिले के 434 हितग्राहियों को 43 लाख 40 हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में ग्रामीण पथ विक्रेताओं को उनके छोटे-छोटे रोजगार से संबंधित गतिविधियों के लिए 10 हजार रूपये का ऋण बैंक से बगैर ब्याज के उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने सुना।

मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी हितग्राहियों से कहा कि मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि आपके जीवन को मंगल करने में सहायक बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गांव, गरीब और किसान की चिंता कर रहे हैं। समाज के सबसे कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ बगैर भेदभाव के दिया जा रहा है।

जब सबसे कमजोर और पिछड़े लोग समाज की मुख्य धारा में आयेंगे, तभी देश और प्रदेश का सही विकास होगा। ग्रामीण स्तर पर इन योजनाओं का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

डाॅ.यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शहरों और कस्बों में छोटे-छोटे काम करने वाले पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया है। राज्य सरकार गरीबों की चिंता कर रही है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों से सतर्कता रखने और गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोग नाक और मुंह पर मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, नावार्ड के जिला प्रबंधक राजाजी अय्यर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व बीज विकास निगम के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला महामंत्री ओमी गुरू, सेवाराम यादव, बंटी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभांवित हितग्राही उपस्थित थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन हितग्राहियों को मिला चेक
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए के ऋण राशि के प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। जिसमें ग्राम अर्जुनगवां निवासी भूरा गुर्जर एवं बसंती आदिवासी, ग्राम सतेरिया निवासी रीना नामदेव, ग्राम मुढेंरी निवासी चरत जाटव, ग्राम दादोल निवासी वर्षा आदिवासी, रातिकिरार निवासी मनीष प्रजापति, ग्राम ख्यावदाकलां निवासी शीला रावत, ग्राम बलारपुर निवासी कुसुम आदिवासी, ग्राम धोलागढ़ निवासी संतोष शर्मा, ग्राम रायश्री निवासी वीरेन्द्र ओझा, ग्राम खौरघार निवासी अतर सिंह रजक, ग्राम मुढ़ेरी निवासी नीरज धाकड़ एवं मातादीन जाटव, कंुवरपुर निवासी दिलीप जोशी शामिल है।


G-W2F7VGPV5M