शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम धमधोली निवासी एक युवक की एक शराबी ने उस समय मारपीट कर दी। जब वह शराब के लिए रूपयों की मांग कर रहा था। जब फरियादी ने रूपए देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने शराबी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 327, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविंद्र पुत्र रविंद्र पुत्र रामेश्वर रावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम धमधोली के घर के सामने आरोपी महेंद्र उर्फ कालू रावत ग्राम धमधोली शराब पी रहा था। आरोपी की शराब खत्म हेा गई और नशा अधिक हो जाने के कारण महेंद्र ने रविंद्र से शराब के लिए रूपयों की मांग की।
जब रविंद्र ने रूपए देने से इंकार कर दिया तो उसे बुरी-बुरी गालियां देने लगा। जब रविंद्र ने गाली देने से मना किया तो महेंद्र ने लात घूसों से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। जिसकी शिकायत फरियादी न तुरंत ही थाने जाकर दर्ज कराई।
