ट्रक ने बाईक सबार को उडाया,चालक की मौत / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ फाटक के पास एक बाइक चालक को एक आइसर ट्रक चालक ने अपने ट्रक को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 

पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार कल दोपहर 2 बजे मृतक सोनू पुत्र रमेश जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम सलैया किसी काम से सुभाषपुरा जा रहा था। 

तभी धौलागढ़ फाटक के पास भारत पेट्रोल पम्प के सामने एक आइसर ट्रक क्रमांक यूपी 15 ईटी 2026 का चालक अपने ट्रक को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर ला रहे थे और सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी केदार जाटव की रिपोर्ट पर से मामला दर्ज कर लिया है।