शिवपुरी। शहर के सतनवाड़ा क्षेत्र अंर्तगत एक महिला ने सल्फास की गोली खा ली। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सुबह 6 बजे एक महिला चंद्रकलां देवी पत्नी स्व. अरूण धाकड़ उम्र 40 साल निवासी सतनवाड़ा ने सल्फास की गोली खा ली। जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजन उसे जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आए।
जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान संस्कार हॉस्पिटल ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी रामभरोसी की रिपोर्ट पर से मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।