शराब के लिए रूपए नहीं मिले तो शराबियों ने युवक को पीटा / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के 27 नम्बर कोठी के पास लालमाटी में रहने वाले एक युवक हरिओम शर्मा पुत्र सुंदर शर्मा के साथ दो शराबी युवक नरेश रावत और सूरज रावत ने मारपीट कर दी। क्योंकि आरोपियों से पीडि़त युवक ने शराब के मांगे गए रूपए देन से इंकार कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 327, 294, 3230 506, 34 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपी नरेश रावत, सूरज रावत शराब पी रहे थे। जहां हरिओम शर्मा भी उनके साथ बैठा हुआ था। शराब पीते-पीते दोनों आरोपियों को काफी नशा हो गया और उन्होंने हरिओम से और शराब लाने के लिए रूपए मांगे।

जिस पर हरिओम ने रूपए देने से इंकार कर दिया तो दोनों आरोपियों ने घर से डंडा लाकर हरिओम की मारपीट कर दी। किसी तरह हरिओम आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर आया और कमरे में जाकर छिप गया। जहां आरोपियों ने दरबाजे को तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह उसमें सफल नहीं हुए तो आरोपियों ने उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग