नपं के सब इंजीनियर पाण्डेय के साथ अभ्रदता, कार के काँच तोड़े / KOLARAS NEWS

NEWS ROOM
कोलारस। जिले के कोलारस के पुरानी नगर पालिका के पास वहां रहने वाले दो युवकों ने नगर पंचायत के सब इंजीनियर सुनील पांडेय के साथ अभद्रता कर दी और उनकी कार के कांच तोड़ दिए। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506, 427, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सब इंजीनियर सुनील पुत्र डीपी पांडेय निवासी ठंडी सड़क दुर्गा टॉकीज के पास शिवपुरी , कोलारस नगर पंचायत में कार्यरत हैं। जो शनिवार की रात करीब 9 बजे नगर पंचायत कर्मचारी जाहिद खान के निवास पर गए हुए थे। उसी समय वहां रहने वाले दो आरोपी रिंकू रजक और हल्के रजक ने उनके साथ अभद्रता कर दी।

जब उन्होंने आरोपियों को रोका तो आरोपियों ने उनकी कार में पत्थर मार दिया। जिससे कार का पिछला कांच टूट गया। आरोपियों ने घटना के बाद उनके साथ गाली गलौच भी की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उन्होंने इस तरह की हरकत किस कारण से की है।