पिछोर। जिले के पिछोर के ग्राम कमालपुर में दहेज लोभियों ने बहू को प्रताडि़त कर इसलिए घर से भगा दिया क्योंकि पीडि़ता आरोपियों द्वारा मांगे गए दहेज की रकम देने में असमर्थ रही। आरोपियों ने पीडि़ता के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मामले में पति सहित सास, ससुर और देवर के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 323, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भगवती लोधी का विवाह वर्ष 2018 मेें आरोपी सुरेश लोधी के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय तक तो आरोपी ने उसे ठीक ढंग से रखा। लेकिन उसके बाद आरोपी सुरेश लोधी, अपने पिता सुदर्शन लोधी, मां फूलवती लोधी और अपने भाई अंकुश लोधी के साथ मिलकर प्रताडि़त करने लगा। आरोपीगण उससे दहेज में एक बाइक व नगदी रूपयों की मांग कर रहे थे। इस मांग को जब वह पूरा नहीं कर सकी तो आरोपियों ने 19 जून को उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।