शिवपुरी। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित लोक अभियोजन विभाग की समीक्षा बैठक में श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. भोपाल ने विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को माह जुलाई एवं अगस्त में ''क्लीन एण्ड ग्रीन अभियान'' एवं ''फिट एण्ड फास्ट प्रॉसिक्यूशन अभियान'' चलाने के निर्देश दिये।
श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन मध्य प्रदेश व मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव एडीपीओ शिवपुरी ने बताया कि दिनांक 04 जुलाई, 2020 को विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए। उक्त समीक्षा बैठक में श्री शर्मा द्वारा अधिकारियों को माह जुलाई एवं अगस्त में ''क्लीन एण्ड ग्रीन अभियान'' एवं ''फिट एण्ड फास्ट प्रॉसिक्यूशन अभियान'' चलाने के निर्देश दिये।
क्लीन एण्ड ग्रीन अभियान
क्लीन एण्ड ग्रीन अभियान के अंर्तगत् जुलाई माह में प्रत्येक जिले में 50 पेड़ लगाये जायेंगे और कार्यालय में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रकृति को बनाये रखने के लिए पेपरलेस वर्किंग को बढ़ावा दिया जायेगा जिसके के लिए कागज का कम से कम उपयोग किया जायेगा और अधिकांश कार्य ई-मेल आदि के माध्यम किये जायेंगे।
श्री शर्मा द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी को अभियोजन अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन भी करना है जिसके लिए अपराध के साथ-साथ प्रकृति के प्रति भी जागरूकता अभियान समाज में विभिन्न माध्यमों से चलायें।