शिवपुरी। शिवपुरी जनपद के एक पंचायत के रोजगार सहायक का परिवार प्रेम अब समाचार पत्रो की हैडलाईन बन रहा हैं,रोजगार सहायक ने अपनी बहन का विवाह सरकारी खर्चे पर कर दिया इतना ही नही अपने पिता की भी मदद करते हुए पिता के नाम खेत तालाब भी मंजूर करवा दिया। वही गांव में किसानो के नाम से हुए तालाब भी अब धरातल पर नही मिल रहे हैंं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत विलोकलां में पदस्थ रोजगार सहायक प्रदीप बाथम ने साल 2019 में अपनी बहन के नाम विवाह योजना का आवेदन कर 50 हजार रुपए जारी करा लिए हैं। रोजगार सहायक ने अपने पिता कैलाश पुत्र उमराव बाथम के नाम से खेत तालाब मंजूर कर दिया और मस्टर रोल क्रमांक 472 से 21 मई 2020 को 190 रुपए का भुगतान भी जारी कर दिया। खुलासा होने के बाद मस्टर रोल पर रोक लगा दी है।
साथ ही किसान लालगिर और नरेश शर्मा के नाम मंजूर खेत तालाबों की 1.69 लाख रु. खर्च हो चुके हैं। लेकिन मौके पर तालाब ही नहीं हैं। पंचायत सचिव रामस्वरूप गोस्वामी तालाब खुदवाने की बात स्वीकार रहे हैं। लेकिन तालाब खुदवाने संबंधी फोटोग्राफ या वीडियो उपलब्ध ही नहीं है।
विलोकलां पंचायत द्वारा फर्म कान्हा कंस्ट्रक्शन और पायल ट्रेडर्स कंपनी को लाखों का भुगतान हुआ है। कान्हा की प्रोपराइटर प्राची दुबे और पायल ट्रेडर्स की नीतू शाक्य हैं। उक्त फर्मों से संबंधित दो कर्मचारी जनपद शिवपुरी में पदस्थ हैं। करीबियों के नाम फर्में खोलीं हैं। बीते माह मनरेगा से कान्हा ट्रेडर्स में 1.49 लाख रु. और बीते साल पायल ट्रेडर्स में 1.60 लाख का भुगतान हुआ है।
जांच कराकर कार्रवाई
विलोकलां ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा अनुचित लाभ लिया है तो मामले की जांच भी कराएंगे। इसके बाद कार्रवाई करेंगे। पंचायत के कामों की भी जांच कराएंगे। श्रीराधे वर्कशॉप को पंचायतों द्वारा बिलों के भुगतान की भी जांच करा रहे हैं।
एचपी वर्मा, सीईओ, जिपं, शिवपुरी
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत विलोकलां में पदस्थ रोजगार सहायक प्रदीप बाथम ने साल 2019 में अपनी बहन के नाम विवाह योजना का आवेदन कर 50 हजार रुपए जारी करा लिए हैं। रोजगार सहायक ने अपने पिता कैलाश पुत्र उमराव बाथम के नाम से खेत तालाब मंजूर कर दिया और मस्टर रोल क्रमांक 472 से 21 मई 2020 को 190 रुपए का भुगतान भी जारी कर दिया। खुलासा होने के बाद मस्टर रोल पर रोक लगा दी है।
साथ ही किसान लालगिर और नरेश शर्मा के नाम मंजूर खेत तालाबों की 1.69 लाख रु. खर्च हो चुके हैं। लेकिन मौके पर तालाब ही नहीं हैं। पंचायत सचिव रामस्वरूप गोस्वामी तालाब खुदवाने की बात स्वीकार रहे हैं। लेकिन तालाब खुदवाने संबंधी फोटोग्राफ या वीडियो उपलब्ध ही नहीं है।
विलोकलां पंचायत द्वारा फर्म कान्हा कंस्ट्रक्शन और पायल ट्रेडर्स कंपनी को लाखों का भुगतान हुआ है। कान्हा की प्रोपराइटर प्राची दुबे और पायल ट्रेडर्स की नीतू शाक्य हैं। उक्त फर्मों से संबंधित दो कर्मचारी जनपद शिवपुरी में पदस्थ हैं। करीबियों के नाम फर्में खोलीं हैं। बीते माह मनरेगा से कान्हा ट्रेडर्स में 1.49 लाख रु. और बीते साल पायल ट्रेडर्स में 1.60 लाख का भुगतान हुआ है।
जांच कराकर कार्रवाई
विलोकलां ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा अनुचित लाभ लिया है तो मामले की जांच भी कराएंगे। इसके बाद कार्रवाई करेंगे। पंचायत के कामों की भी जांच कराएंगे। श्रीराधे वर्कशॉप को पंचायतों द्वारा बिलों के भुगतान की भी जांच करा रहे हैं।
एचपी वर्मा, सीईओ, जिपं, शिवपुरी