बैंक मैनेजर बना कोरोना कोरियर, चपरासी के बाद पत्नि भी पॉजीटिव: डॉ सहित 25 के सैंपल लिए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जैसा कि शिवपुरी समाचार ने संभावना जताई थी कि बैंक आफ बडौदा में दतिया से आडिड के रूप में आया कोरोना शुद्ध कोरोना हैं और यह अब कोरोना कॉरियर भी हो रहा हैं। इससे पूर्व जिले में किसी भी संक्रमित मरीज से कोरोना का कॉरियर नही हुआ था। बैंक मैनेजर ने 2 लोगो को कोरोना कॉरियर कर दिया,पहले चपरासी फिर पत्नि संक्रमण का शिकार हुई हैं।

जिला अस्पताल में भर्ती टीबी मरीज सुरेश आदिवासी के संक्रमित मिलने के बाद स्टाफ में हड़कंप की स्थिति रही। गुरुवार को संक्रमित मिले मरीज का इलाज करने वाले तीन डॉक्टर, ड्यूटी पर रहीं स्टाफ नर्स, सफाईकर्मी, वार्ड ब्वाॅय, वार्ड के मरीज व अटेंडेंट सहित 25 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं बैंक के चपरासी की तीनों बेटियां और पत्नी की गुरुवार को सैंपलिंग कराई गई है।

टीबी मरीज के संक्रमित मिलने पर मेडिकल वार्ड खाली कराया

जिला अस्पताल में सुरेश आदिवासी (52) निवासी ग्राम चिटोरा इलाज कराने के लिए 3 जून को आया था। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रखा। बाद में ट्रॉमा सेंटर से 6 जून को नई बिल्डिंग स्थित मेडिकल वार्ड में भर्ती कर दिया। सुरेश को टीबी की शिकायत थी, फिर भी दूसरे मरीजों के साथ भर्ती रहा।

हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने सैंपलिंग कराई और 10 जून को रिपोर्ट पॉजीटिव के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। बुधवार देर शाम को ही मेडिकल वार्ड सहित ऊपर की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। सारे मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया। मरीज का इलाज कर रहे मेडिकल कॉलेज के तीन (जेआर) डॉक्टर, ट्रॉमा व मेडिकल वार्ड की स्टाफ नर्स, सफाईकर्मी, वार्ड ब्वॉय और वार्ड में भर्ती कुछ मरीज व अटेंडेंट सहित 25 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

फिर लापरवाही:कोरोना संदिग्ध स्टाफ कर रहा हैं मरीजो का ईलाज  

जिला अस्पताल में जो स्टाफ संक्रमित मरीज के संपर्क में आया, उनकी सैंपलिंग कराई गई है लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उसी स्टाफ की गुरुवार को ड्यूटी लगा दी। संबंधित स्टाफ वार्डों में मरीजों के सीधे संपर्क में रहा। ऐसे में यदि कोई भी कर्मचारी संक्रमित मिला तो मरीज भी संक्रमित हो सकते हैं।

एक और मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचा, अब 11 सक्रिय मरीज

गुरुवार को कुल 45 रिपोर्ट आईं जिसमें 44 रिपोर्ट निगेटिव रहीं। सिर्फ एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में कुल 23 संक्रमित हो गए हैं। गुरुवार को एक और मरीज स्वस्थ हो गया। अब तक 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीज 11 हैं। वहीं जिले से 74 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।