शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की पुरानी के चलतेे तीन आरोपियों ने रास्ता रोकर उसकी मारपीट कर दी।
जिससे युवक चोटिल हो गया। जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने जाकर की। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 294, 506, 427, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में फरियादी अशोक मित्तल पुत्र राजेंद्र मित्तल उम्र 55 साल निवासी शांति नगर कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि मैं अपने घर से स्कूटी लेकर कुछ सामान लेने के लिए गया हुआ था।
जब मैं वापस लौट रहा था तो, पुरानी रंजिश के चलते आरोपी वीरेंद्र पुत्र रामसेवक शिवहरे, भरत पुत्र रामसेवक शिवहरे और रामसेवक शिवहरे निवासी शांति नगर कॉलोनी ने मेरा रास्ता रोक लिया और बुरी-बुरी गालियां देने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो तीनों आरोपियों में मेरी मारपीट की और स्कूटी की तोडफ़ोड़ कर दी।