शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा में होने बाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टीयां अपनी अपनी तैयारीयों में जुट गई है। जिले में करैरा और पोहरी सीट पर उपचुनाव होना है। इसी को लेकर दोनों पल अपने अपने तरीके से मतदाताओं की बीच पहुंच रहे है। पोहरी में चुनाव का माहौल जातीय समीकरण के आधार पर तय किया जाता है। इसी को लेकर पिछले विधानसभा में धाकड वर्सेज धाकड प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। जिसके चलते कांग्रेस से सुरेश राठखेडा ने बीएसपी प्रत्याशी को मात दी थी।
अब इसी के आधार पर पोहरी विधानसभा से टिकिट के लिए दाबेदारी दिखा रहे है युवा नेता शिशुपाल वर्मा। शिशुपाल वर्मा पोहरी क्षेत्र के मूल निवासी है। वह पिछले चुनाव में भी कांग्रेस से टिकिट की दौड में रहे थे। परंतु लास्ट टाईम पर वह पीछे रह गए उसके बाद कांग्रेस ने सुरेश राठखेडा को टिकिट दिया था।
उसके बाद अब इस चुनाव में भी अपनी भूमिका दिखा रहे है। वह कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग के साथ साथ जनता की बीच पहुंच रहे है। जनता में उनके मधुर व्यवहार के चलते अपना स्थान बना रहे है। इसी के चलते आज शिशुपाल वर्मा ने पोहरी क्षेत्र की आदिवासी बस्ती एनपुरा देवरी में आदिवासीयों की बीच पहुंचकर मास्क वितरित किए। यह वह वीते लंबे समय से क्षेत्र में करते आ रहे है।