अनलॉक-1 में शादीयां हुई अनलॉक, बैंड, बाजा और बारात की धूम: SDM कार्यालय से मिली 150 शादियों की अनुमति

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देश में कोरोना से जंग होने के कारण कई युवा कुंवारे रह गए। लॉकडाउन के लगभग 85 दिन में जिले में होने वाली सैकडो शादिया स्थागित हो गई थी,लेकिन आधे जून के बाद जिले में बैंड बाजा और बारातो की धूम देखने मिल सकती हैंं हालाकि सडको पर बाराते नही दिखेंगी।

शिवपुरी एसडीएम आफिस के आकडो के अनुसार शिवपुरी अनुविभाग में 15 जून से 1 जुलाई तक 150 शादियों की परिमिशन मिली हैं और 10 आवेदन अभी पेंडिग चल रहे हैं। इस माह 15 जून से 1 जुलाई तक शादियों के लिए छह मुहूूर्त और है।

एक अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आने वाले सप्ताह में और भी ज्यादा शादियों की अनुमति के आवेदन आ सकते हैं। सबसे बड़ा विवाह का मुहूर्त 29 जून काे है। जबकि 1 जुलाई काे देवशयनी एकादशी पर शादी का अंतिम दिन रहेगा।

इसके बाद देवता साेने के कारण मांगलिक आयोजन पर ब्रेक लग जाएगा। निजी स्तर पर हाेने वाले विवाह समारोह में अधिकतम 50 मेहमानों के शामिल हाेने की शर्त पर जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान की है।

पिछले 3 माम में जिले में कोई भी विवाह सम्मेलन नही हुआ हैं। ना हिन्दू समाज का और ना ही मुस्लिम समाज का। इस माह 16 जून 27,28,29,30 जून और एक जुलाई को लोगों ने शादियों की अनुमति मांगी है। सबसे ज्यादा 29 जून को भड़ल्या नवमी व 1 जुलाई को अन्तिम साहलग देवशयनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त की है।

ऐसे करे शादी के लिए आवेदन
शादी की अनुमति लेने के लिए परिजन काे सादे कागज पर शादी का एक आवेदन अपने क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में जमा करवाना होगा। पहचान के लिए आधार कार्ड,राशनकार्ड और वर-वधू के जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, जिसमें कक्षा 10वीं की मार्कशीट, पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फाेटाे कॉपी लगानी जरूरी हाेगी। शादी तारीख एवं समय के साथ वर-वधू के माता-पिता का पहचान पत्र।

यह है शादी के लिए सरकारी नियम
वर-वधू पक्ष के मिलाकर 50 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। इससे ज्यादा की अनुमति नहीं होगी।वर-वधू के साथ सभी को मास्क लगाना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होगी। विवाह स्थल में प्रवेश करने से पहले हाथों को सेनेटाइज करना होगा। अंदर भी हाथ धोने की व्यवस्था करनी होगी।