तालाब स्वीकृति की राशि को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सरपंच पति में मारी गोली / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले गांव बनोटा से आ रही है कि एक तालाब स्वीकृती की टीएस होने के विवाद मे सरपंच पति पर बदूंक से हमला बोल दिया। गोली सरपंच पति के हाथ की उंगली को छुते हुए निकल गई। इस मामले मे घायल ने पिछोर थाने में आवेदन दिया हैं।

आवेदक अवधेश पुत्र रमेश लोधी ने पिछोर थाने में हस्त लिखित आवेदन दिया की मैं घर पर बैठा हुआ था तब बृजमोहन पुत्र कामता शर्मा,लालू पुत्र प्रेम नारायण,आकाश पुत्र ब्रजमोहन मेरे पास आए जिसमें लालू माउजर हाथ में लिए था बृजमोहन हाथ में 12 बोर की बंदूक लिए था आकाश हाथ में लाठी लिए था।

इन सभी ने कहा कि खेत तालाब की टीएस करवा ले मैंने मना किया तो लालू और बृजमोहन ने बंदूक के बट से मुझे मारा जिससे बीच बचाव में मेरा बाई राजेश आ गया और वह घर से बाहर निकल गए पर फायरिंग करने लगे जिससे मेरे भाई राजेश की हाथ मे छर्रा लगा है और मेरी उंगली में छर्रा लगा हैं। यह सभी हमलावर हम पर गोली चला कर फरार हो गए। घायल अवधेश लोधी सरपंच पति हैं। 
G-W2F7VGPV5M