मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा की एक औऱ नेक पहल, लगवाए 2 वाटर कूलर / karera News

Bhopal Samachar
दिनारा। प्यासे को पानी पिलाने से बा कोई पुनीत कार्य नही। तपती धूप में आसमान से मानो जैसे आग वर्ष रही हो ऐसे में सूखे गले को ठंडा पानी मिल जाए तो वह अमृत से कम नही ऐसे में वह इंसान दुआए जरूर देगा।

उक्त वक्तव्य दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा द्वारा पुराने थाने के वहार रखवाए गये वाटर कूलर के फीता काटकर शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर उनके साथ थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम भी मौजद थे। मजदूर सहयोग ग्रुप द्वारा दिनारा कस्बे की 2 मुख्य जगह जहाँ लोगो की आवाजाही अधिक रहती है वहा वाटर कूलर रखवा कर एक पुनीत कार्य किया है।

माता मंदिर पर किया वाटर कूलर का शुभारंभ-

प्रवासी मजदूरो की सेवा के लिए मजदूर सहयोग गु्रप बनाया गया जिसके माध्यम से करीब 15 दिन किचिन चालू कर मजदूरो को भोजन, पानी की पर्याप्त व्यवस्थाए की गई थी। इसी क्रम में मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा के माध्यम से द्वितीय नेक पहल की शुरुआत करते हुए शीतला माता मंदिर पर वाटर कूलर लगवाया गया।

जिसका विधिवत पूजन पुजारी ओमप्रकाश प्रोहित द्वारा कराया गया इसके उपरांत परम पूज्य संत रामलखन दास महाराज व पत्थर व्यवसायी राजेश अमर ने सयुक्त रूप से फीता काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। मजदूर सहयोग गु्रप के माध्यम से मातारानी को ठंडी हवा के लिए एक कूलह्यह्यर भी लगवाया गया। 
G-W2F7VGPV5M