जांच में 31 में से 30 रिपोर्ट निगेटिव और एक पॉजिटिव / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोविड-19 कोरोना वाइरस से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्रों और जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियो द्वरा सघन स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 20 मई तक जिले में 69 हजार 461 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 52 हजार 94 व्यक्तियों होम क्वारनटाइन किया गया है। होम क्वारनटाइन में शेष व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 410 है।आईशोलेशन वार्ड में कुल 07 मरीजों को भर्ती किया गया है।

संस्थागत 16 व्यक्तियों को क्वारनटाइन किया गया है। जांच हेतु कुल 1104 सैम्पल भेजे गए है, जिनमें 1032 नेगिटिव है। वर्तमान में जिले के खनियांधाना विकासखण्ड में 01 पॉजीटिव केस आया है। कुल पॉजीटिव केस की संख्या 07 हैं।
G-W2F7VGPV5M