दीपक शर्मा की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव, समीर ने आइसोलेशन वार्ड की असलियत का खुलासा किया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज कोरोना को लेकर शिवपुरी जिले के लिए राहत भरी खबर आई है। कोरोना से पीडित दीपक शर्मा की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पहली रिपोर्ट में दीपक शर्मा कोरोना वायरस में वॉर्डर लाईन पॉजीटिव पाए गए थे। उसके बाद कल उनके परिजनों की रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। अब आज दीपक शर्मा की रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है।

दीपक शर्मा की रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उसके पडौसियों ने राहत की सांस ली है। हांलाकि अभी दीपक शर्मा के परिवार को हॉम क्वांटराईन की सलाह दी गई है। इसके साथ ही आज शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती दूसरे कोरोना पीडित समीर खान ने अस्पताल से ही एक वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल लिया है।

इस वीडियों में समीर खान ने अस्पताल में हो रही परेशानी को सामने किया है। इसके साथ ही समीर खान ने इस वीडियों में निवेदन किया है कि उसे इससे बाहर निकाले। वह इस अस्पताल से अच्छा तो अपने घर पर मरना ठीक समझेगा। यह बात उसने वीडियों में कही है।