शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली अंतर्गत आ रही हैं,कोतवाली सीमा अंतर्गत पोहरी रोड पर स्थित सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के सामने एक कार चालक ने एक युवक को उडा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के सामने से जा रही तेज गति से टाटा नैक्सोन ने रोड पार कर रहे कल्लू बाल्मिक को जोरदार टककर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद सुरेश पुत्र शंकर बाल्मिकी ने थाना कोतवाली में चालक की शिेकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने 60/20 धारा 304 के तहत अज्ञात कार चालक की जांच शुरू कर दी हैं।