शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले की है। जहां लगातार एक ही दिन में चार बाईकें चोरी हो गई। पूरे जिले में लगातार हो रही बाईक चोरी की बारदातों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है और वह आए दिन बाईक चोरी की बारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इन चोरी की बारदातों को शहर के हर चौराहे पर लगी तीसरी आंख भी नहीं पकड पा रही है।
पहली बारदात सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई। जहां रात्रि में महावीर नगर पुराने बस स्टैण्ड के पास से स्कूटी क्र. एमपी 33 एमई 1380 को अज्ञात उठा कर ले गया। इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने फरियादी अभय कुमार पुत्र कृष्णकुमार जैन उम्र 55 निवासी नाई की बगिया की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
वहीं बारदात थाना करैरा से है जहां जगदीश पुत्र प्रागी लाल लोधी उम्र 35 की मोटरसाईकल एमपी 33 एमडी 6953 कीमत करिब 20 हजार सोमवार करीब दोपहर 1 बजे टीला सिद्द वावा से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसके बाद फरियादी जगदीश ने मंगलवार को मामले की शिकायत करैरा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने धारा 379 के तहत मामले को विवेचना में लेते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।
तीसरी बारदात भौती थाने से है जहां अज्ञात चोर ने यादव मोहल्ला में घर के अंदर से मोटरसाईकल को चोरा कर ले गया। बता दें राजेन्द्र पुत्र हरवानलोधी उम्र 25 ने अपनी मोटरसाईकल हीरो स्पलेन्डर कीमत करीब 29 हजार को घर के अंदर रखी थी जिसके बाद अज्ञात चोर ने मोटरसाईकल को पार कर लिया।
चौथी बारदात करैरा थाना क्षेत्र में ही घटित हुई। जहां अज्ञात चोर फरियादी रविन्द्र के घर राम जानकी मंदिर से पास करैरा घर के सामने से मोटरसाईकल को पार करके लेे गए। जिसके बाद पुलिस ने धारा 457 ए 380 के तहत मामले को विवेचना में लेकर अज्ञात चोर की तलास शुरू कर दी है।