बडी खबर: रिटार्यड शिक्षक के परिवार को बंधक बनाकर लूट, तीन लाख का माल ले गए लुटैरे | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र के भौंती कस्बे से आ रही है। जहां बीती रात्रि तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर को निशाना बनाकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। आरोपी दुकान की सटर उचकाकर घर में घुसे थे। उसके बाद उक्त परिवार के लोगों को घर में ही बंधक बनाकर कट्टे मे नगदी सहित सामान भरकर ले गए। हांलाकि पुलिस इस मामले में चोरी की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार कैलाश नारायण जैन जो कि रिटायर्ड शिक्षक है इन्होंने रिटायमेंट के बाद अपने ही घर के नीचे किराने की दुकान संचालित करते है। बीती रात्रि अज्ञात लुटेरें दुकान की सटर उचकाकर घर में घुसे। उसके बाद उक्त बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों के हाथ पैर बांधकर घर मारपीट करते हुए घर में रखे 40 हजार रूपए नगद सहित 3 लाख रूपए के सोनाचांदी को कट्टे में भरकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित रिटायर्ड शिक्षक ने पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और स्कॉड डॉग के सहारे मामले की छानवीन में जुटी हुई हैं।

इनका कहना है
यह मामला लूट का नहीं चोरी का है। उक्त चोरों ने शटर उचकाकर बारदात को अंजाम दिया है। जिसमें उक्त चोर पीडित के मुंह पर हाथ फैरते रहे। जिसके चलते वह इसे लूट की बारदात बता रहे है। पहले यह चोरी पौने तीन लाख की बता रहे थे। बाद में अब यह 7 लाख रूपए का सामान ले जाने की बात करने लगे है।
अशोकबाबू शर्मा,थाना प्रभारी भौंती