एक्सीडेंट में पति की मौत से दुखी पत्नि फांसी पर झूली | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर।  जिले के भौंती थाना क्षेत्र के रैपुरा में जिस 20 वर्षीय युवती वंदना पुत्री अतरसिंह लोधी ने फांसी लगाकर जान दी थी। उसने अपनी पति की मौत से दुखी होकर आत्महत्या की है। मृतिका की शादी 6 माह पहले उत्तरप्रदेश में हुई थी।

लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद से मृतिका अपने मायके में रहने लगी थी और पति की मौत से लगातार वह डिपे्रशन में थी। इसी डिप्रेशन के चलते उसने खुद के गले में दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। मंगलवार को घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में लटकता हुआ उसका शव मिला।