माधव राष्ट्रीय उद्यान से हाईवे पर आया तेंदुआ, एक्सीडेंट में मौत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कल शाम माधव राष्ट्रीय उद्यान से हाईवे को पार कर रहे एक तेंदुए की सडक़ दुर्घटना में कुचलकर मौत हो गई। उसका शव नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर सडक़ किनारे पड़ा पाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नेशनल पार्क से गुजरते हाईवे पर आने के कारण कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है।

वन विभाग से जुडे सूत्रों ने बताया कि कल शाम साढ़े 5 बजे खूबत घाटी पर एक दो वर्षीय तेंदुए की लाश पड़ी मिली। वन परिक्षेत्र की सीमा से कई बार वन्य प्राणी सडक़ पर आ जाते हैं। अभी तक पार्क से हाईवे पर आने के कारण चार तेंदुओं की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई नीलगाय, सियार और चीतल भी दुर्घटना की चपेट में आ चुके हैं। मृत तेंदुए को खिन्नी नाका क्षेत्र में लाया गया। जहां उसका आज पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।