नगर परिषद की सांठगांठ: अवैध रसीद कट्टे से कर रहे है सवारी वाहनों से वसूली | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस नगर परिषद कार्यालय में मनमानी अधिक दिखाई दे रही है नगर परिषद में कुछ बीते समय से अस्थाई दखल आने वाले वाहनों से वसूली का ठेका नहीं हुआ बावजूद इसके नगर पंचायत के नाम से रसीद कट्टा बनवा कर प्रतिदिन नगर में आने वाले वाहनों से अस्थाई बस स्टैंड पर हजारों रुपए की वसूली की जा रही है, जबकि नगर परिषद सीएमओ को भी पता नहीं है कि वसूली किन लोगों द्वारा कराई जा रही है क्योंकि नगर परिषद की आला अधिकारी के कथन के अनुसार रसीद कट्टे जारी नहीं किए गए हैं।

फिर रसीद कट्टे छपवा कर आखिर कौन अवैध रूप से सवारी वाहनों सॉरी बोलो से लेकर मैजिक बानो ट्रकों से प्रतिदिन बसुली करवा रहा है यह तो जांच का विषय है नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले वाहनों से राशि वसूलनेका ठेका दिया जाता है जिसमें ठेकेदार द्वारा पहले ठेके की राशि जमा की जाती है और उसके बाद ठेकेदार के नाम से नगर परिषद द्वारा रसीद कट्टे जारी किए जाते हैं। 

उस रसीद के आधार पर ठेकेदार अपने कर्मचारियों से बसूली करवाते हैं लेकिन नगर परिषद कोलारस ने पिछले लंबे समय से इस तरह का कोई ठेका नहीं दिया बावजूद इसके प्रतिदिन दिन नगर में आने वाले वाहनों से वसूली कराई जा रही है कोलारस के अस्थाई बस स्टैंड पर यह बसूली नगर में प्रवेश करने वाले चार पहिया सहित सवारी वाहनों जिनमें मैजिक वाहन कमाडर जीप से लेकर यात्री बसों से भी प्रतिदिन ऐसी ही रसीद काट कर वसूली की जा रही है। 

नगर में हर दिन लगभग 200 के करीबन बाहन आते जाते हैं जिनमें होने वाली हजारों की वसूली उन लोगों की जेब में जा रही है जिनके द्वारा फर्जी रसीद कट्टा बनवा कर यह वसुली लंबे समय से की जा रही है जो जांच का विषय है और यह फर्जीवाड़ा आखिर कब तक चलेगा जिम्मेदार आला अधिकारियों को इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी मौके पर ही करना चाहिये।

इनका कहना है
नगर परिषद कोलारस द्वारा कोई भी रसीद कट्टा जारी नहीं किया है यदि इस तरह की कोई वसूली कोलारस नगर के अस्थाई बस स्टैंड पर हो रही है तो पूरी तरह से अवैध है हमने अपने कर्मचारियों से कह दिया है कि वे इसकी निगरानी करें तथा जो भी यह बसूली कर रहा है उस पर भी नजर रखेंगे ताकि पूरे फर्जीवाड़ा का पता चल जाए 
प्रियंका सिंह, सीएमओ, नगर परिषद कोलारस