बदरवास। अभी अभी खबर जिले के बदरवास के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित कार के पलट जाने के कार में सबार ड्रायवर की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौत पर पहुंची और युवक की शिनाक्त का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हुंडई कंपनी की मार क्रमांक एमपी 07 सीजी 1550 में सबार होकर एक युवक भोपाल की ओर जा रहा था। तभी ऐजवारा रोड पर कार मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश की शिनाक्त का प्रयास किया।
शिनाक्त के दौरान युवक की पहचान ईश्वर सिंह पुत्र दशरथ सिंह सिकरवार उम्र 30 साल निवासी आमखों शिवाजी नगर ग्वालियर के रूप में हुई। बताया गया है कि उक्त युवक की ससुराल रायसेन में है। वह अपनी पत्नि को लेने रायसेन जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।