कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के पूरनखेडी टोल प्लाजा की है। जहां आज पुलिस ने बीते दिनों इनोबा कार से पूरणखेडी टोल प्लाजा पर युवक को रौंदने बाली कार के चालक को हिरासत में लिया है। उक्त आरोपी को पकडने में पुलिस का साथ शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने दिया। जिसपर चौकी प्रभारी ने शिवपुरी समाचार की टीम को बुलाकर धन्यवाद दिया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों पूरणखेडी टोल प्लाजा पर एक इनोबा कार क्रमांक यूपी 79 टी 6993 का चालक बूम को तोडते हुए युवक को रौंदता हुआ फरार हो गया। जिसमे टोलकर्मी हरिवंश परिहार की मौके ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से आरोपी युवक को रौंदकर फरार हो गया।
जिसपर से शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने उक्त कार के मालिक का पूरा डाटा शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने चौकी प्रभारी मनीष सिंह चौहान को बताया। उसके बाद पुलिस ने उक्त कार के ड्रायवर सुरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र अतरसिंह गुर्जर निवासी ग्राम खिराबली थाना नूराबाद जिला मुरैना को औरंया से ही हिरासत में लिया है।
आरोपी के गिरफ्तार होते ही इस गाडी का मालिक महेश चंद पुत्र रामसेनी प्रायमरी स्कूल के पास एनटीपीटी बहादुरपुर जमूहन जिला औरयां यूपी कार को लेकर फरार हो गया। पुलिस उक्त कार की तलाश में जुटी हुई है।
हांलाकि इस मामले में परिजन टोल प्रबंधन सहित पुलिस पर ड्रायवर बदलने का आरोप लगा रहे है। परंतु पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने उक्त आरोपी को जेल भेज दिया। इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चौकी प्रभारी मनीष सिंह चौहान ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम का धन्यावाद ज्ञापित किया।