पूरणखेडी टोल प्लाजा पर चली गोलियां, शॉर्ट एनकाउंटर में दो ATM लुटेरों को पकडने की खबर

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के पूरणखेडी टोल प्लाजा से आ रही है। जहांं शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दो एटीएम लुटरों को पकडने की खबर है। हांलाकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। परंतु घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि उक्त बदमाश घटना के बाद भागने का प्रयास करने लगे। जिसपर से पुलिस ने जबाब में फायरिंग की। इस शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो आरोपीयों को भी गिरफ्तार करने की खबर है।

सूत्रो की खबर के अनुसार आज शिवपुरी एडी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल से एटीएम को लूटकर कुछ बदमाश पूरणखेडी टोल पर से गुजरने बाले है। जिसपर से शिवपुरी से एडी टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने टोल पर पहुंचकर सबसे पहले टोल के कैमरे बंद कराए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि कुछ देर बात वहां एक सफेद रंग की स्विप्टि कार आई। जिसमें दो लोग बैठे हुए थे।

बताया गया है कि पुलिस ने उन लोगों को देखते ही हबाई फायर किया और दोनों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दबौच लिया। हांलाकि अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि पुलिस उक्त आरोपीयों को पकडकर अपने साथ ले गई।

इनका कहना है
हां मुझे अभी कुछ देर पहले ही यह सूचना मिली है,में अभी शिवपुरी आया हुआ हॅू। में अभी इसकी जानकारी ले रहा हूं। उसके बाद ही कुछ बता पाउंगा।
अमरनाथ वर्मा,एसडीओपी कोलारस।

नही शॉर्ट एनाकांउटर की खबर जो मिली है वह गलत है,परंतु हमने कोई दूसरी जगह की पुलिस की मदद जरूर की थी,जो पकडे गए है वह एटीएम के लुटेरे बताए जा रहे है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
रविन्द्र सिकरवार,एडी टीम प्रभारी शिवपुरी।