चिटफंड कम्पनी सक्षम डेयरी के अध्यक्ष आनंद शर्मा पर फिर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हाजीसन्नी मार्केट में संचालित चिटफंड कम्पनी सक्षम डेयरी द्वारा जमाकर्ताओं का पैसा हड़पने के मामले में पुलिस ने तीन जमाकर्ताओं की शिकायत पर से कम्पनी के अध्यक्ष आनंद शर्मा निवासी कमलागंज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पूर्व में भी आरोपी पर इस तरह के मामले दर्ज किए गए थे।

उक्त कम्पनी ने शहर के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रूपए का हेरफेर किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 सहित 6 मप्र निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2 हजार के तहत कायमी की है।

शिकायतकर्ता सनमान सिंह पुत्र मंगल सिंह गौर निवासी रामजानकी मंदिर के पास करौंदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चिटफंंड कम्पनी सक्षम डेयरी के अध्यक्ष आनंद शर्मा द्वारा धोखाधड़ी कर उसके और सुरेश कुशवाह व मिथिला के 2 लाख 60 हजार रूपए आरोपी ने एफडीआर के रूप में कम्पनी में जमा कराए थे और रूपए जमा कराने के बाद आरोपी आनंद शर्मा ने कम्पनी बंद कर दी और उनका जमा रूपए हड़प लिए।

यह शिकायत पुलिस को एक आवेदन के माध्यम से की गई। जिसकी जांच करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। आरोपी ने 31 जुलाई 2014 को रूपए जमा कराए थे और 4 नबवर 2016 को आरोपी उनके रूपए हड़पकर भाग गया। तब से ही वह फरार है।