CM मोहन यादव ने शिवपुरी के तीन कर्मचारियों की रोकी वेतन वृद्धि,पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शिवपुरी जिले के तीन कर्मचारियों वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। मामला शिवपुरी के बिजरौनी गांव में निवास करने वाले एक किसान का है। किसान ने कियोस्क संचालक के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण योजना में 10 हजार रुपए जमा करते हुए आवेदन किया था। किसान को ना तो उपकरण मिले और ना ही उसके पैसे वापस मिले थे। अधिकारियों कर्मचारियों से लगातार शिकायत करने के बाद भी किसान की समस्या का समाधान नहीं हुआ था।

बिजरौनी के किसान सौरभ किरार ने कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कियोस्क के माध्यम से आवेदन किया था। जिसकी फीस 10 हजार रुपए किसान ने कियोस्क संचालक पुरुषोत्तम ओझा के माध्यम से जमा कराई। जब उपकरण का आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ, तो कियोस्क संचालक फीस के पैसे नहीं लौटा रहा था। किसान ने इस संबंध में कृषि विभाग में भी शिकायत की। लेकिन समाधान नहीं हुआ, तो उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।

गुरुवार को जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन के तहत प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे, उसी दौरान बिजरौनी के किसान सौरभ का मामला भी उनके सामने आ गया। इस पर उन्होंने एक कृषि अधिकारी और तीन यंत्रियों की लापरवाही मानते हुए उनकी वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कियोस्क संचालक की आईडी पर रोक लगा दी है।