करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में रहने वाली एक विवाहिता अपने 5 साल के बेटे सहित गायब हो गई। परेशान पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है।पति ने बताया कि उसके साथ पिछले 8 साल से रह रही थी और उसकी मुलाकात एक रॉंग नंबर के कारण हुई थी। बातचीत आगे बडी तो प्रेम सबंध बने और वह अपने परिवार को छोड़कर मेरे पास आ गई अब वह मुझे छोडकर चली गई और अपने साथ 5 साल के बेटे को भी ले गई।
जानकारी के अनुसार, टोडा गांव निवासी संतोष केवट की पत्नी ज्योति केवट धनतेरस के दिन अपने पांच वर्षीय बेटे अंकेश के साथ सिरसौद गांव में कपड़े खरीदने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों में काफी तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। संतोष ने बताया कि लगभग आठ वर्ष पहले ज्योति से उसकी मुलाकात एक रॉन्ग नंबर कॉल के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने।
ज्योति ने अपने खरगोन स्थित परिवार को छोड़कर संतोष के साथ टोडा गांव में रहना शुरू किया था। दोनों बीते आठ वर्षों से साथ रह रहे थे और कुछ माह पहले तक शिवपुरी शहर में मजदूरी कर रहे थे। संतोष का कहना है कि दीपावली मनाने के लिए वे गांव लौटे थे। इसी दौरान ज्योति कपड़े खरीदने के बहाने बेटे सहित चली गई और अब तक वापस नहीं आई।
उसे शक है कि उसकी पत्नी शिवपुरी में मजदूरी के दौरान किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी और संभवत उसी के साथ चली गई है। संतोष ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, टोडा गांव निवासी संतोष केवट की पत्नी ज्योति केवट धनतेरस के दिन अपने पांच वर्षीय बेटे अंकेश के साथ सिरसौद गांव में कपड़े खरीदने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों में काफी तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। संतोष ने बताया कि लगभग आठ वर्ष पहले ज्योति से उसकी मुलाकात एक रॉन्ग नंबर कॉल के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने।
ज्योति ने अपने खरगोन स्थित परिवार को छोड़कर संतोष के साथ टोडा गांव में रहना शुरू किया था। दोनों बीते आठ वर्षों से साथ रह रहे थे और कुछ माह पहले तक शिवपुरी शहर में मजदूरी कर रहे थे। संतोष का कहना है कि दीपावली मनाने के लिए वे गांव लौटे थे। इसी दौरान ज्योति कपड़े खरीदने के बहाने बेटे सहित चली गई और अब तक वापस नहीं आई।
उसे शक है कि उसकी पत्नी शिवपुरी में मजदूरी के दौरान किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी और संभवत उसी के साथ चली गई है। संतोष ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।