करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा क्षेत्र में आने वाले छितीपुर गांव में बुधवार की दोपहर एक किसान की लाश नदी किनारे मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 54 वर्षीय जगदीश लोधी पुत्र देशराज लोधी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जगदीश भैंसे चराने गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जब परिजन उसे ढूंढने गए, तो वह नदी किनारे डूबा हुआ मृत अवस्था में पाया गया।
परिजन उसे तत्काल झांसी के अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जगदीश की मृत्यु नदी में डूबने से हुई है। दिनारा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, मृतक के परिजन हजरत लोधी ने थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए करेरा भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजन उसे तत्काल झांसी के अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जगदीश की मृत्यु नदी में डूबने से हुई है। दिनारा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, मृतक के परिजन हजरत लोधी ने थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए करेरा भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।