शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को आज नरवर के लोगो ने आज एक शिकायती आवेदन दिया है। इस आवेदन के अनुसार नरवर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों ने दारू के नशे में थाने में 2 घंटे तक गालिया दी,मामले को सुलझाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की है। आवेदन कर्ता ने दावा किया है कि थाने में लगे कैमरो को चेक किया जाए तो पूरा घटनाक्रम सामने आ जाऐगा। पुलिस कर्मियों की अभ्रदता की जब वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरक्षकों ने मोबाइल छीन लिया। इस मामले में शिवपुरी एसपी अमन सिंह ने राठौर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
नरवर के वार्ड क्रमांक 15 में निवास करने वाले राजेन्द्र सिंह गुर्जर (रिटायर्ड आर्मी) ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को बताया कि 23 अक्टूबर को उनके पडौसी सोवरन जाटव ने एक किराए के ट्रेक्टर में धान भरी थी। इस ट्रेक्टर ने एक फोर व्हीलर में टक्कर मार दी विवाद होने लगा,लेकिन बातचीत से विवाद खत्म होने वाला था तभी नरवर थाने के पुलिसकर्मी ट्रैक्टर को थाने में ले गए।
सोवरन ने इस मामले की जानकारी मुझे दी,मे सोवरन के साथ थाने गया तो मुझे वहां नरवर थाने में पदस्थ आरक्षक भोला राजावत व प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा मिले मैने और सोवरन ने कहा कि हम बैठकर राजीनामा कर लेते है आप इस ट्रैक्टर को छोड दे,क्यो कि इसमे धान भरी है और इसे मंडी करना है।
राजेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना है कि दोनो पुलिसकर्मी दारू के नशे में थे और गालियां देने लगे,हम समझाते रहे लेकिन उन्होंने आधे घंटे तक लगातार हमें गालिया दी,अभद्रता की। हमने यह भी कहा कि आप टैक्टर ना छोडे लेकिन हम धान को दूसरे ट्रैक्टर में भर ले जाते है,लेकिन वह माने और 10 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। प्रार्थी का कहना है कि जब आरक्षकों की अभद्रता की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा मोबाइल छिन लिया जो टीआई साहब ने सुबह दिलवाया। इस मामले को लेकर आज शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर को आरक्षक भोला राजावत और प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा की शिकायत की गई है।
नरवर के वार्ड क्रमांक 15 में निवास करने वाले राजेन्द्र सिंह गुर्जर (रिटायर्ड आर्मी) ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को बताया कि 23 अक्टूबर को उनके पडौसी सोवरन जाटव ने एक किराए के ट्रेक्टर में धान भरी थी। इस ट्रेक्टर ने एक फोर व्हीलर में टक्कर मार दी विवाद होने लगा,लेकिन बातचीत से विवाद खत्म होने वाला था तभी नरवर थाने के पुलिसकर्मी ट्रैक्टर को थाने में ले गए।
सोवरन ने इस मामले की जानकारी मुझे दी,मे सोवरन के साथ थाने गया तो मुझे वहां नरवर थाने में पदस्थ आरक्षक भोला राजावत व प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा मिले मैने और सोवरन ने कहा कि हम बैठकर राजीनामा कर लेते है आप इस ट्रैक्टर को छोड दे,क्यो कि इसमे धान भरी है और इसे मंडी करना है।
राजेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना है कि दोनो पुलिसकर्मी दारू के नशे में थे और गालियां देने लगे,हम समझाते रहे लेकिन उन्होंने आधे घंटे तक लगातार हमें गालिया दी,अभद्रता की। हमने यह भी कहा कि आप टैक्टर ना छोडे लेकिन हम धान को दूसरे ट्रैक्टर में भर ले जाते है,लेकिन वह माने और 10 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। प्रार्थी का कहना है कि जब आरक्षकों की अभद्रता की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा मोबाइल छिन लिया जो टीआई साहब ने सुबह दिलवाया। इस मामले को लेकर आज शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर को आरक्षक भोला राजावत और प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा की शिकायत की गई है।