घर में मरा हुआ मिला राज,परिजन बिना PM कराए लाश को ले गए

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाले नयागांव में एक युवक की संदिग्ध मौत होने की खबर मिल रही है। युवक घर में बेहोशी की हालत मे परिजनो को मिला था। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने शव का PM नहीं होने दिया और उसे बिना पीएम कराए ही ले गए।  

जानकारी के अनुसार, नयागांव निवासी राज आदिवासी उम्र 19 वर्ष, पुत्र अपरास आदिवासी शुक्रवार को अपने घर में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। घटना के समय युवक के परिजन किसी काम से पोहरी गए हुए थे। जब परिजन वापस लौटे और उन्होंने राज को बेहोश देखा, तो वे उसे तत्काल पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

पोहरी स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात 9 बजे जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने राज का परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीँ, मृतक राज आदिवासी के परिजन पीएम कराने के लिए सहमत नहीं हुए। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद वे बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर चले गए। पुलिस अब युवक की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।