शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में आने वाले चंदनपुरा गांव में निवास करने वाले एक परिवार ने सतनवाड़ा थाना प्रभारी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है इस शिकायती आवेदन के अनुसार गांव के एक परिवार ने मिलकर जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन जब मालिक जाते है तो दबंग परिवार की महिला अपनी बेटी के रेप के केस में फ़साने की धमकी देती है।
आवेदन के अनुसार चंदनपुरा गांव में निवास करने वाले श्रीचंद जाटव पुत्र बनवारी जाटव ने बताया कि मेरी और अशोक जाटव की पत्नी श्रीमती मिथलेश जाटव एवं प्रार्थी श्रीचंद जाटव की पत्नी श्रीमती रामसखी जाटव के संयुक्त स्वामित्व की क्रय शुदा भूमि सर्वे क्रमांक 58/4, 58/6 एवं 60/1 कुल मिलाकर 03 कुल रकवा 1.1600 हेक्टेयर ग्राम चंदनपुरा तहसील व जिला शिवपुरी म०प्र० में स्थित है। उक्त भूमि पर हम निरंतर काबिज होकर कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं।
मालती जाटव पत्नी फूल सिंह, विशाल जाटव पुत्र फूल सिंह, रोशनी जाटव, अंजली जाटव पुत्रियां फूल सिंह निवासीगण करौंदी कॉलोनी शिवपुरी 22 अक्टूबर.को 5-6 बाहरी गुंडों ले जाकर हमारी अनुपस्थिति में हमारी कृषि भूमि में ट्रैक्टर हैरो से जबरन जुताई करवा दी गई। उक्त जमीन का विवाद पूर्व में आरोपीगण द्वारा माननीय न्यायालय षष्ठम व्यवहार न्यायाधीश महोदय कनिष्ठ खण्ड शिवपुरी, म०प्र० में प्रस्तुत किये गये वाद क्र. 119 ए /2024 को आदेश दिनांक 17.05. 2025 से निरस्त किया जा चुका है
पीडित आवेदन कर्ता का कहना है कि मालती जाटव आदि द्वारा पूर्व में भी हमें प्रताड़ित किया जा चुका है, हमारी फसल जबरन भर कर ले जाई जा चुकी है, आर्थिक क्षति पहुंचाई जा चुकी है। हमारे द्वारा शिकायत करने पर पुलिस थाना सतनवाड़ा में एफआईआर नं. 0039 दिनांक 17.03.2025 की गई थी।
आरोपीगण मालती जाटव एवं उसके परिवारजन द्वारा हमारी भूमि पर जबरन कब्जा करने आमादा हैं, इसी वजह से 22 अक्टूबर 2025 को जबरन जुताई की गई है। हमें अपनी भूमि पर जाने में व कृषि कार्य करने में गंभीर खतरा बना हुआ है क्योंकि आरोपिया द्वारा स्वयं अथवा उसकी पुत्रियों के माध्यम से झूठी कहानी गढ़कर छेड़खानी बलात्कार के प्रकरण में फंसाने की धमकियां दी जातीं रहीं हैं।
आवेदन के अनुसार चंदनपुरा गांव में निवास करने वाले श्रीचंद जाटव पुत्र बनवारी जाटव ने बताया कि मेरी और अशोक जाटव की पत्नी श्रीमती मिथलेश जाटव एवं प्रार्थी श्रीचंद जाटव की पत्नी श्रीमती रामसखी जाटव के संयुक्त स्वामित्व की क्रय शुदा भूमि सर्वे क्रमांक 58/4, 58/6 एवं 60/1 कुल मिलाकर 03 कुल रकवा 1.1600 हेक्टेयर ग्राम चंदनपुरा तहसील व जिला शिवपुरी म०प्र० में स्थित है। उक्त भूमि पर हम निरंतर काबिज होकर कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं।
मालती जाटव पत्नी फूल सिंह, विशाल जाटव पुत्र फूल सिंह, रोशनी जाटव, अंजली जाटव पुत्रियां फूल सिंह निवासीगण करौंदी कॉलोनी शिवपुरी 22 अक्टूबर.को 5-6 बाहरी गुंडों ले जाकर हमारी अनुपस्थिति में हमारी कृषि भूमि में ट्रैक्टर हैरो से जबरन जुताई करवा दी गई। उक्त जमीन का विवाद पूर्व में आरोपीगण द्वारा माननीय न्यायालय षष्ठम व्यवहार न्यायाधीश महोदय कनिष्ठ खण्ड शिवपुरी, म०प्र० में प्रस्तुत किये गये वाद क्र. 119 ए /2024 को आदेश दिनांक 17.05. 2025 से निरस्त किया जा चुका है
पीडित आवेदन कर्ता का कहना है कि मालती जाटव आदि द्वारा पूर्व में भी हमें प्रताड़ित किया जा चुका है, हमारी फसल जबरन भर कर ले जाई जा चुकी है, आर्थिक क्षति पहुंचाई जा चुकी है। हमारे द्वारा शिकायत करने पर पुलिस थाना सतनवाड़ा में एफआईआर नं. 0039 दिनांक 17.03.2025 की गई थी।
आरोपीगण मालती जाटव एवं उसके परिवारजन द्वारा हमारी भूमि पर जबरन कब्जा करने आमादा हैं, इसी वजह से 22 अक्टूबर 2025 को जबरन जुताई की गई है। हमें अपनी भूमि पर जाने में व कृषि कार्य करने में गंभीर खतरा बना हुआ है क्योंकि आरोपिया द्वारा स्वयं अथवा उसकी पुत्रियों के माध्यम से झूठी कहानी गढ़कर छेड़खानी बलात्कार के प्रकरण में फंसाने की धमकियां दी जातीं रहीं हैं।